विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। चूरू मंडल के अधीन स्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में विभिन्न पदो के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार 19 जून सवेरे 10 बजे से होंगे।
माध्यमिक शिक्षा संयुक्त निदेशक पितराम सिंह ने बताया कि इस मण्डल के अधीन स्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत), वरिष्ठ शा.शि. एवं वरिष्ठ सहायक के विभिन्न पदों पर चयन ऑनलाईन साक्षात्कार (Online Interview) के माध्यम से 19 जून को किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह बड़सरा ने ऑनलाईन साक्षात्कार के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश एवं जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह ऑनलाईन साक्षात्कार गूगल मीट के माध्यम से होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने निर्बाध साक्षात्मकार के लिए उस स्थान का चयन करना है, जहां पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विद्युत सप्लाई एवं पर्याप्त रोशनी हो। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के साथ या उसके पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए। अन्य अनुचित संसाधन जिससे साक्षात्कार की गोपनीयता व निष्पक्षता भंग हो, का उपयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।