रतननगर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने किया निर्माण कार्यो का अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में स्वीकृत राशि से रतननगर कस्बे के हर वार्ड में गुणवत्तापूर्वक सडकों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी माह के अन्त तक लगभग प्रत्येक वार्ड में करीब 25 सडकों का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

यह बात मंगलवार को विभिन्न वाडोर्ं में चल रहे सडकों के निर्माण कायोर्ं का मौका निरीक्षण करने के बाद पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कही। उन्होंने बताया कि विभिन्न वाडोेर्ं के पैकेज के माध्यम से वर्क ऑर्डर जारी किये गये हैं और लगभग प्रत्येक वार्ड में संबंधित ठेकेदारों द्वारा लेवल निकाल कर कुछ वाडोर्ं में कार्य प्रारम्भ भी कर दिया है। कुछ में शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मौका निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जावेगी। उन्होनें ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर सड़क का निर्माण कार्य जी-शेड्यूल के अनुरूप ही होना चाहिए।

पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि स्थानीय विधायक  राजेंद्र राठौड़ के निर्देशानुसार ही प्रत्येक वार्ड में वरीयता के अनुसार सडकों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार रतननगर में कई तो ऎसे स्थानों पर सडकों का निर्माण करवाया गया है, जहां रतननगर की बसावट के बाद अब तक सडकों का निर्माण नहीं हुआ था। उन्होने यह कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि रतननगर कस्बे के हर वार्ड में सडकों का निर्माण कार्य मानसून की बरसात से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए ताकि बरसात के समय में आमजन को कोई परेशानी ना हो।