अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीबी में उत्कर्ष कार्य करने पर किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एएनएमटीसी सेन्टर चूरू में कार्यक्रम के दौरान टीबी में उत्कर्ष कार्य करने पर जिले की तीन आशा सहयोगिनियों को जिला स्तर पर सम्नानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि टीबी के क्षेत्र अच्छा कार्य करने पर रोशनी पीएचसी मालसर, अनिता शर्मा सीएचसी तारानगर एवं राकेश कुमारी अग्रेसन नगर चूरू को सम्मानित किया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि संभावित क्षय रोगियों के बलगम की जांच, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता द्वारा रेफर किये गये सेम्पल में से पॉजिटिव आने पर 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2022 को भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता को भी सम्मानित किया जायेगा।