मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान की कार्यशाला आयोजित 13 मार्च तक चलेगा अभियान
विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिले में टीकाकरण से वंचित 2 वर्ष तक के नन्हें-मुन्नों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने के लिए जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन प्रेरित करेंगे। बुधवार को को यूनिसेफ व चिकित्सा विभाग की ओर से जनप्रतिनिधि पार्षदों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की आरसीएचओ कार्यशाला के डीआईसी सेंटर पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 मार्च से 13 मार्च तक चलाये जा रहे सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के बारे में बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान में लाईन लिस्ट के अनुसार वंचित बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है ।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह गए है । ऎसे बच्चों का हैड काउंट सर्वे करवाकर उनकी सूची तैयार कर टीकाकरण किया गया है। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के डाँ अनुरोध तिवाड़ी व युनीसेफ के जिला प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में टीकाकरण टीमों के साथ संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी के साथ जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यशाला में पार्षद तारक खान, समीर व नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक मंगल जाखड़, एनजीओ कंट्री फाउंडेशन सहित आशा सहयोगिनी व एएनएम मौजूद रही।