नशामुक्ति जागरुकता प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय की धुम्रपान एवं तम्बाकू निषेध समिति के तत्वावधान में नशामुक्ति जागरुकता अभियान के तहत  आयोजित निबन्ध, पोस्टर, स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिलीप सिंह पूनियां ने प्रतीक चिह्व तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मनित किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशस्वी, द्वितीय स्थान पर प्रिया शर्मा तथा तृतीय स्थान पर श्रुति रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वन्दना कुमारी, द्वितीय स्थान पर सिमरन तथा तृतीय स्थान पर ललिता रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में श्रुति शर्मा प्रथम, मुस्कान बानो द्वितीय तथा मनीषा प्रजापत व कोमल प्रजापत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में आर्यन चौहान समूह प्रथम स्थान पर, गरीमा थौरी समूह द्वितीय स्थान पर तथा कोमल प्रजापत समूह तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की नशामुक्ति समिति के संयोजक डॉ. केशर देव ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पंचवर्षीय (2018 से 2023) कार्य योजना नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड डिडक्शन के माध्यम से नशामुक्ति जन जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम तथा इसी सन्दर्भ में मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 125 के क्रियान्वयन के क्रम में आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में महाविद्यालय में फरवरी-मार्च माह में आयोजित नशामुक्ति जागरुकता अभियान के अन्तर्गत निबन्ध, पोस्टर, स्लोगन एवं नाटक तथा लघु फिल्म आदि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में आर्यन्द्र समूह द्वारा नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों को नशा न करने और न ही करने देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. ए. एल. कुलहरि, डॉ. मूलचन्द, मधु चौधरी, डॉ. बी. एल. मेहरा, रमेश कुमार, भंवर लाल वर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. मूलचन्द ने किया। डॉ. बी. एल. मेहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।