औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी  योजनाओं की जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू व विश्वकर्मा उद्योग संघ, चूरू के तत्वावधान में आजादी का अमृृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आदर्श नर्सिंग छात्रावास, रोड नं. 02, रीको, चूरू में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने उद्यम स्थापना व स्थापित उद्यमों के विस्तार हेतु राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, आयात-निर्यात कोड, निर्यात पुरस्कार, बाजार सहायता, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन योजना, दस्तकार पहचान पत्र व उद्यम पंजीयन आदि विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चार्टर्ड अकाउन्टेंट विकास मरोटिया ने निर्यात संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत से बताया।

शिविर में विश्वकर्मा उद्योग संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया, सचिव अजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजु बेरवाल, जगदीश सिंह राठौड़, शंकर खण्डेलवाल, निरंजन सैन, भास्कर शर्मा, विष्णुदत शर्मा, गंगाराम बुंटीया, मुरारी सैनी सहित चूरू, तारानगर, सरदाशहर के अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।