जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाओं की बारीकी से मॉनीटरिंग करें ताकि सरकार की मंशा के अनुसार इन योजनाओं का लाभ पात्र, जरूरतमंद एवं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके।
जिला कलक्टर सोमवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के साथ-साथ जिले के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, सुजानगढ़ एसडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी, एसीईओ धीरज सिंह आईएएएस सहित एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और अतिक्रमण के प्रकरणों को निष्पक्ष व प्रभावी ढंग से निपटाएं। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं और काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें निस्तारित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना और राजश्री योजना की विशेष मॉनीटरिंग करें और देखें कि इन योजनाओं का समय पर लोगों को लाभ मिले। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का काउंटर अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक तौर पर प्रतिदिन खुले और रोगियों को इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण पर भी ध्यान दें और उपखंड अधिकारी गांवों में अपने भ्रमण एवं जन सुनवाई के दौरान इन बिंदुओं पर भी समीक्षा करें। जिला कलक्टर ने भूमि विहीन चिकित्सा संस्थानों को भूमि आवंटन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि गांवों में एकीकरण से खाली हुए स्कूल भवनों को इस हेतु उपयोग में लिया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न विभागों को बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किए।
शहरों में कचरा निस्तारण की चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नए टेंडर में ऎसे समुचित प्रावधान करें। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि दो महीने से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देकर निस्तारण करें। प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और यह कोशिश रहे कि लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो। जिला कलक्टर ने विभिन्न बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला कलक्टर ने डीएलपी सड़कों की स्थिति के वेरीफिकेशन, पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीजेंसी प्लान, नहरबंदी के दौरान प्रबंधन, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, पेंडिंग लैंड कन्वर्जन, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के पिस्क्रीप्शन ऑडिट, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों के पंजीयन, सीएचए पैमेंट, जेएसवाई, राजश्री योजना के भुगतान, सोलर ऊर्जा प्रमोशन, जल जीवन मिशन, जनाधार सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान डीएफओ सविता दहिया, चूरू एसडीएम राहुल सैनी, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, तारानगर एसडीएम मोनिका जाखड़, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, रतनगढ़ एसडीएम विजेंद्र सिंह, सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, चूरू कमिश्नर अभिलाषा सिंह, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।