नहरबंदी एवं गर्मी को देखते हुए जलदाय विभाग के नियंत्रण कक्ष की स्थापना

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। ग्रीष्म काल एवं नहरबंदी को देखते हुए आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जलदाय विभाग की ओर से जिला स्तरीय नियंत्राण कक्ष की स्थापना की गई है।


विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 250343 रहेंगे तथा एक्सईएन सुशील कुमार (9783689638)प्रभारी तथा सहायक अभियंता मंजर अली खान (8279101296) को सहायक प्रभारी बनाया गया है।

नियंत्रण कक्ष 24 घंटे राउंड द क्लाॅक संचालित होगा तथा इसके लिए तीन पारियों में कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।