महानरेगा श्रमिकों के कार्यसमय में बदलाव

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम अंतर्गत जिले में कार्यरत श्रमिकों के कार्यसमय में बदलाव किया गया है।

सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यो पर नियोजित श्रमिकों के कार्य की अवधि प्रात 6 बजे से दापेहर 1 बजे तक (विश्राम काल 30 मिनिट रहित) अथवा प्रात 6 बजे से मध्यान्ह 1.30 बजे तक (विश्राम काल 30 मिनिट सहित) के लिए 22 अप्रेल से लागू होगी। नरेगा योजना में  कार्यो  पर नियोजित कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व अपना निर्धारित टास्क का कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरान्त एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है। यह व्यवस्था मानसून आने तक प्रभावी रहेगी।