विधायक नरेंद्र बुडानिया ने लीलकी में नव-क्रमोन्नत राउमावि का किया उद्घाटन, कहा- अपने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मजबूत बनाएं ग्रामीण
विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने रविवार को तारानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव लीलकी में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया। विधायक द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से अभिभूत ग्रामीणों ने बुडानिया का जोरदार अभिनंदन किया।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य की संवेदनशील सरकार प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में सैकड़ों नए राजकीय कॉलेज खोले हैं तथा हर माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने के साथ-सथ बड़ी तादाद में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले हैं। इस दृष्टि से राजस्थान देश का अग्रणी राज्य हो गया है, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में इतने बड़े काम किए हैं। राज्य सरकार न केवल विद्यालयों में समुचित मानव संसाधन प्रबंधन के लिए प्रयासरत है, अपितु राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए भी एक बेहतर एवं सकारात्मक माहौल बनाना चाहती है। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के रूप में शुरू हुए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश के लिए लगी होड़ देखकर पता चलता है कि राजकीय विद्यालयों और सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था में लोगों का भरोसा कायम हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को और खासकर बालिकाओं को आवश्यक तौर पर उच्च और तकनीकी शिक्षा दिलाएं। आज जमाना ज्ञान का है और ज्ञान में ही सारी शक्ति निहित है। आने वाली समय की प्रतिस्पर्धा का हमारे युवा तभी सामना कर पाएंगे, जब वे बेहतर ढंग से शिक्षित और जागरुक होंगे।
बुडानिया ने कहा कि पिछले साढे तीन साल में तारानगर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क एवं ग्रामीण विकास सहित सभी क्षेत्रों में अकूत कार्य कराए जा रहे हैं। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में शिक्षा का उजाला फैल रहा है और विकास की गंगा बह रही है। तारानगर क्षेत्र में नहर विस्तार का काम शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। क्षेत्र के किसानों की भावनाओं को समझते हुए मुख्यमंत्री ने मेरी उठाई आवाज को स्वीकार कर क्षेत्र के लिए ऎतिहासिक कार्य किया है। नहर के पानी की आहट से ही क्षेत्र की जनता के आर्थिक और सामाजिक स्तर में बदलाव दिखने लगा है। आने वाला समय क्षेत्र के लोगों के लिए सुख और समृद्धि से भरा होगा।
इस दौरान नरसी मीठड़ी व अन्य ने 21 किलो की माला पहनाकर विधायक बुडानिया का भव्य स्वागत किया। लीलकी ग्राम पंचायत सरपंच इन्द्रा मेघवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक नन्दलाल पूनियां, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, निर्मला सिंघल, हर्ष लाम्बा, एपीपी राकेश सांगवान बजरंग माहिच, पूर्व सरपंच भंवर लाल पचार, पूर्व सरपंच राजकुमार बेनीवाल, चेताराम माहिच, भैरोसिंह राठौड, राजकुमार बेनिवाल, सरपंच जयसिंह सैनी, सुभाष पूनियां, प्रभु नागड़ी. सुमन जाखड़, कृषि पर्यवेक्षक सविता बुडानिया, मुकेश, उप सरपंच धर्मपाल सहारण, दलीप शीला, भोमाराम माहिच, दिनेश भम्भाड़ा, जगमाल, हरिसिंह बाबंल, दानाराम सुंडा, दलीप खाटीवाल आदि मौजूद रहे।
संचालन रामनिवास खीचड़ व रोहताश पचार ने किया। इस दौरान लीलकी के साथ-साथ मीठड़ी, ददरेवा में अनेक स्थानों पर लोगों ने विधायक का स्वागत किया।