प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत फॉलोअप शिविर 16 मई से

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालयों पर लगने वाले शिविरों का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है। शिविर 16 मई से 22 जून तक होंगे।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 मई को ददरेवा भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर लीलकी, महलाना, सेउवा, मानपुरा, खुड्डी व ददरेवा पंचायतों के लिए, सरदारशहर भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर हरियासर घड़सोतान, जीवणदेसर व मेहरासर चाचेरा पंचायतों के लिए, रतननगर में थैलासर, श्योपुरा व खासोली पंचायतों के लिए, मेलूसर में मेलूसर, भानूदा, हामूसर, पाबूसर, गोगासर व कांगड़ पंचायतों के लिए तथा सालासर में सालासर, शोभासर, गुडावड़ी व मुरड़ाकिया ग्राम पंचायतों के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार 18 मई को गुलपुरा में गुलपुरा, गोठ्यां बड़ी, लसेड़ी, ढंढाल लेखूं, लाखलाण व मोडावासी पंचायतों के लिए, तारानगर में नेठवा, ढाणी कुम्हारान, अलायला, मेघसर (आंशिक) व लूणास (आंशिक) पंचायतों के लिए, बंधनाऊ में बंधनाऊ दिखणादा, बंधनाऊ उतरादा, बीकमसरा, भोजूसर, मीतासर, सवाई बड़ी व पातलीसर बड़ा पंचायतों के लिए, सहनाली छोटी में सहनाली छोटी, सातड़ा, रायपुरिया, मौलीसर बड़ा व देपालसर पंचायतों के लिए, कानूता में कानूता, मगरासर, मूंदड़ा, भासीणा, गेड़ाप व बाघसरा आथूणा के लिए तथा कातर छोटी में कातर छोटी, अमरसर, गेवरसर व रेड़ा पंचायतों के लिए शिविर होंगे।