बीकानेर की कुसुमलता सुथार एआईआईपीएमआर प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में रही अव्वल

AIIPMR Building

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मरूनगरी बीकानेर शिक्षा जगत में समय-समय पर देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाता रहा है। इस बार धर्मनगरी छोटीकाशी बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने का श्रेय जाता है चैंखूटी क्षेत्र निवासी कुसुमलता सुथार को ।

Kusumlata Suthar : Topper AIIPMR 2020 Exam

कुसुमलता सुथार ने इस वर्ष नीट यूजी के अंकों के आधार पर मुम्बई स्थित अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास संस्थान में प्रवेश हेतु जारी मेरीट लिस्ट में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो कि शहर के लिए गौरव का विषय है। उल्लेखनीय है कि कुसमुलता के पिता वासुदेव सुथार मेडिकल काॅलेज बीकानेर के तकनीकी विभाग में कारपेंटर के पद पर कार्यरत है व माता कंचन सुथार गृहणी है। कुसुमलता ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय, ईश्वर के अतिरिक्त माता-पिता शुभचिंतकों के साथ सिंथेसिस कोचिंग सेंटर के निदेशकों डाॅ.श्वेत गोस्वामी, जेठमल सुथार व मनोज बजाज के साथ समस्त अध्यापकों को देती है।

परिजनों में छायी खुशी की लहर

कुसुमलता सुथार की इस सफलता पर उनकी बहन ममता व बहनोई लक्ष्मीनारायण सुथार सहित परिवार के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

E.mail :vinayexpressindia@gmail.com