सोनिया गांधी के जन्मदिन पर अरुण व्यास के नेतृत्व में मेडिकल कैम्प आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा  सोनिया गांधी  के जन्मदिन पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव  अरुण व्यास के नेतृत्व में स्थानीय बेसिक इंग्लिश स्कूल मे मेडिकल कैम्प का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर  व्यास ने बताया कि कैम्प में कुल 671 लोग लाभान्वित हुए जिनकी बीपी, शुगर आदि की जांच भी की गई एंव उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया एवं 500 जरूरतमंद बुजुगों को नी कैप का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

कैम्प में विभिन्न बीमारियों के 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ पुरुषोत्तम शर्मा,डॉ राहुल हर्ष,डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ गुलाब खत्री,डॉ विजयशंकर बोहरा, डॉ शर्मिष्ठा पुरोहित, डॉ मुकेश जनागल,डॉ मनीष गहलोत, डॉ हिना ,डॉ गौरव सैनी द्वारा हड्डी रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, महिला व बाल रोग, फिजिशियन, चिकित्सा अधिकारी , फिजियोथेरिपिस्ट आदि ने आमजन की जाँच कर परामर्श द्वारा अपनी सेवाएं दी एंव नर्सिंग स्टाफ के आलोक पुरोहित,अशोक बोहरा,गोपाल ओझा,आनंद व्यास,किरण देपन व श्वेता व्यास आदिं ने जांच व दवाई वितरण मैं सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे समाजसेवी श्री रूपकिशोर व्यास द्वारा डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर इंटक नेता हेमन्त किराडू, युवा कांग्रेस के अनिरुद्ध पुरोहित, मुरली किराडू, रविकांत वाल्मीकि,विजयप्रकाश भादाणी, मनोज चौधरी, जयदीप वाल्मीकि, भवानी आसेरी,रणविजय बोहरा, विकास चांवरिया, अंशुमान,पुरुषोत्तम रंगा, मनोज कल्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।