विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल शुक्रवार को पंचायत समिति बीकानेर की ग्राम पंचायत जलालसर के दौरे पर रहे और यहां उन्होंने जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि फ्लेगशीप की सभी योजनाएं जरूरमंदों के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण योजनाओं जानकारी दी और कहा कि योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुंचाने के लिए सभी को सहयोग की भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने योजना के प्रावधानों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने एवं एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निशुल्क दवा योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि आम गरीब लोगों को पेंशन एवं बैंकिग सुविधाओं के साथ साथ बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है।
बालिकाओं को आगे बढ़ने का दे अवसर- जिला कलक्टर ने कहा कि माता-पिता बेटा-बेटी के भेद को खत्म करें और अपनी बच्चियों को अच्छा पोषण, शिक्षा देना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आधी आबादी महिलाओं की है,इन्हें समान अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
जनसुनवाई की-जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जलालसर परिसर में जनसुनवाई की और ग्रामीणों द्वारा कटान रास्ता खुलवाने की मांग पर कहा कि जिले में रास्ता खोलो अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कटान रास्ता खाते में दर्ज है, उसे शीघ्र रास्ता खोल दिया जायेगा। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि कटान रास्ता किसी ने रोक रखे हैं तो उसकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए । उन्होंने तहसीलदार लूणकनसर को निर्देश दिए कटान रास्ते के जो भी प्रकरण प्राप्त हुए हैं, उनका निस्तारण शीघ्र करें।
इस दौरान रबी की फसल खराबा 2022-23 का नुकशान का मुवावजा दिलाने, खीचियां माइनर के तहत आने वाले सभी किसानों की फसल बीमा की राशि दिलाने, दीन दयाल ज्योति योजना के तहत पेण्डिग घरेलू विद्युत कनेक्शन देने, ग्राम पंचायत जलालसर की आबादी विस्तार करवाने, मगजी की ढ़ाणी जाट शमशान भूमि की ओर जाने वाले बंद रास्ता खुलवाने के साथ ही इस मार्ग पर ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाने, ग्राम पंचायत का नवीन भवन बनवाने, जेजेएम के तहत गांव के तैयार ओवर हेड को पानी की लाइन से जोड़ने, सर्दी की वजह से फसल खराबा की जांच करवाने के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन दिए। जनसुनवाई मंे सरपंच नहिद बानो, सिकन्दर शाह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत राजेन्द्र मीना,तहसीलदार राजकुमारी, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग राजेश पुरोहित,सहायक अभियन्ता पंचायत समिति बीकानेर मुकेश आहूजा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थिति थे।
स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण-जिला कलक्टर ने जलालसर के उपस्वास्थ्य केन्द्र और जामसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र के सटते अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने पहले अतिक्रमी को समझाने और उसके नहीं मानने पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुकार पंजिका का संधारण, चिरंजीवी योजना में पंजीकरण,निशुल्क दवा की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, की जानकारी मौजूद चिकित्सक और एएनएम से ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी में बायो मेडिकल वस्ट डिग्गी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहम्मद अबरार पंवार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुनील हर्ष ने दोनों चिकित्सा संस्थान में स्टाॅफ व दवा, जांच सुविधा की जानकारी दी। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।
जामसर थाना का किया अवलोकन-जिला कलक्टर ने पुलिस थाना जामसर का प्रशासनिक निरीक्षण किया और थानाधिकारी से थाने के द्वारा अपराध, एफआईआर, क्राइम वाले गांवों, हिस्ट्रीस्टीर, स्थाई वारंटी, पांच वर्ष से अधिक के दर्ज मुकदमों और कितने चालान होकर पेश किए गए आदि की जानकारी ली। उन्होंने मालखाना, सरकारी सम्पति कक्ष, निर्माणाधीन नए सरकारी सम्पति कक्ष, बैरक, स्वागत कक्ष का अवलोकन किया। एसएचओ जामसर इन्द्र कुमार ने थाना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।