क्लस्टर कैम्प का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में ऑनलाइन मतदाता पंजीयन हेतु दिनांक 26.11.2022 को क्लस्टर कैम्प का आयोजन प्राचार्य जी.पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से मतदाता सूची में नाम जुड़ाने का आह्वान किया।

कैम्प को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की ई.एल.सी. नोडल अधिकारी डॉ. नन्दिता सिंघवी ने कहा कि लोकतन्त्र में मतदान की सबसे महत्तवपूर्ण भूमिका होती हैं। जैसा उत्साह कॉलेज में वोटिंग के समय होता है वैसा ही उत्साह देश में वोट डालते समय होना चाहियें।

जो भी सत्तरह प्लस विद्यार्थी हैं। वे आज ही वी.एच.ए. एप्प के माध्यम से फॉर्म 6 द्वारा अथवा बी.एल.ओ. से कहकर मतदाता सूची में नाम जुड़ायें। अपनी चार पंक्तियाँ प्रस्तु करते हुए डॉ. सिंघवी ने कहा कि – लोकतन्त्र के आप भाग्यविधाता बन तो जाइये


अपने वोट से मनचाहा सुन्दर शासन पाइये
आपके उठारहवें वसन्त को हमें देखने तो दीजिये
अपने वोट से लोकतन्त्र के फूलों की महक लीजिये।
इस अवसर पर डॉ. मैना निर्वाण ने भी अपने विचार प्रकट किये। डॉ. अशोक यादव एवं डॉ. पवन कुमार ने विद्यार्थियों के पंजीयन में सहयोग किया। इस कैम्प मे 87 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. वी.के. ऐरी, डॉ. बबीता जैन, डॉ. नरेन्द्र कुमार आदि संकाय सदस्य उपस्थित थे।