भीषण गर्मी के बावजूद मुख्यमंत्री पहुंचे पेयजल व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने

 

रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी में प्रबंधन के नए कीर्तिमान बना रही राजस्थान सरकार

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर.राजस्थान में इन दिनों गर्मी के सभी रिकाॅर्ड टूट रहे हैं। पिछले कई दशकों से आमजन ने ऐसी गर्मी नहीं देखी, जितनी इस बार है। मंगलवार को कई जिलों में पारा 50 डिग्री पार और इसके आसपास रहा। बुधवार को भी सूरज ने आग उगली। जिस तेजी से गर्मी रिकाॅर्ड बना रही है, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा उसी गति से प्रबंधन और जनहित के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

बुधवार को भीषण गर्मी के बावजूद मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 3 बजे जयपुर के रामनिवास बाग पंप हाउस और जवाहर सर्किल पम्प हाउस पहुंच गए। उन्होंने पंप हाउस का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित को सर्वोपरि मानते हुए पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने गत एक पखवाड़े से अधिक समय से हीट वेव प्रबंधन और पेयजल प्रबंधन की कमान अपने हाथ में ली हुई है। जनहित का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा आचार संहिता होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग से हीट वेव और बिजली-पानी आपूर्ति की समीक्षा की विशेष अनुमति ली गई है। मुख्यमंत्री आगामी 31 मई को सभी अधिकारियों के साथ हीट वेव प्रबंधन सहित पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का रिव्यू करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों के प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में दो दिन रहकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इनकी रिपोर्ट के आधार पर आमजन को राहत देने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।