रवींद्र रंगमंच पर होगा कार्यक्रम
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को प्रातः 11 बजे जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य तथा कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से रविंद्र रंगमंच पर शुरू होगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है।