मुख्यमंत्री ने बाईजी के तालाब का किया अवलोकन मौलिक स्वरूप को संरक्षित रखते हुए विकास के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर शहर के प्राचीन जलाशय बाईजी का तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने इसके जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण की प्रस्तावित योजना की जानकारी ली।

श्री गहलोत ने जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाब के मूल हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखते हुए यहां पार्क, वॉक-वे और पार्किंग सुविधाओं को विकसित किया जाए। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, नगर निगम (उत्तर) महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त डॉ. इंद्रजीत यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

बाईजी का तालाब के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों से संवाद भी किया। उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों से पूछा कि इस तालाब के पास विकास कार्य के रूप में उन्हें क्या चाहिए। इस पर सभी बच्चों ने एक स्वर में कहा, उन्हें यहां पार्क चाहिए।