मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया जिले के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया ने बुधवार को जिले के कई राजकीय चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण 

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महिया ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के दौरान संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि यहां आने वाले मरीजों को राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधाएं बिना किसी व्यवधान के प्रदान की जाए. उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए इसके लक्ष्यों की भी पूर्ति करने के निर्देश दिए.

डॉक्टर महिया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए इनके सफलतापूर्वक संचालन के निर्देश दिए.


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी एवं एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकनवाली, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांचवा एवं निमोद का निरीक्षण किया और यहां चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.