एमएनडीवाई, एमएनजेवाई व चिरंजीवी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिये निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,झुंझुनूं। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओ के सफल क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए सीएमएचओ ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर वाटी का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जाँच योजना, चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, जांचों की स्थिति, चिरंजीवी में बुक किये जा रहे पैकेज और उपचार की स्थिति जानी। डॉ गुर्जर ने चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक कर मरीज और अस्पताल दोनों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
साथ ही क्षेत्र के चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया।
सीएमएचओ ने संस्थान पर संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही कोविड टीकाकरण के घर घर दस्तक अभियान 2.0 की समीक्षा कर टीकाकरण की स्थिति जानी। इसके बाद बुधवार को सीएमएचओ डॉ गुर्जर के सीएमएचओ पद पर तीन साल पूर्ण होने बीसीएमओ डॉ मुकेश भुपेश व सीएचसी प्रभारी व स्टॉफ ने सीएमएचओ को माला पहनाकर उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।