विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने गुरुवार को गजनेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने चिकित्सालय की ओपीडी, आईपीडी, साफ-सफाई, लेबर रूम, दवाइयों की उपलब्धता, जांचों की स्थिति, वार्ड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। यहां भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी अधिक से अधिक मरीजों और उनके परिजनों तक पहुंचाई जाए। इसके लिए आईईसी मेटेरियल तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाना देने के प्रयास हों। पुकार अभियान के तहत मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाओं का प्रभावी आयोजन किया जाए। सीएमएचओ ने यहां स्टाफ की उपस्थिति के बारे में भी जाना। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. दुर्गा टाक सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।