विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार की अध्यक्षता में खाजूवाला ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला परियोजना समन्यवक डॉ. नवल गुप्ता,
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार मीणा मौजूद रहे। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए वंचित परिवारों को जोड़ने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी हेल्थ कार्ड बनाने और कम प्रगति वाले क्षेत्रों में गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम एवं द्वितीय क़िस्त का समय पर भुगतान हो। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना के तहत सभी पात्र लोगों को लाभ दिलाने, शत प्रतिशत एएनसी रेजिस्ट्रेशन करवाने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, कोविड टीकाकरण और इसे ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओ के हीमोग्लोबिन जाँच की ऑनलाइन पॉर्टल में एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक घर का सर्वे करने को कहा। इस दौरान मौसमी बीमारियों की स्थिति पर चर्चा हुई। डॉ नवल गुप्ता ने ई-औषधि के बारे में बताया। उन्होंने कहा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्धारित मापदंड के अनुसार दवाएं उपलब्ध हों। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया।
खाजूवाला सीएचसी प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, डॉ खंगार सिंह, डॉ शाहरुखा, डॉ लेखराम, डॉ. निधि अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवांर एवं जिला औषधि भण्डार प्रभारी डॉ नवल गुप्ता ने उप जिला अस्पताल पूगल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, संस्थागत प्रसव, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी ली। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता और अस्पताल परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी डॉ. लोंग सिंह सोढा उपस्थित रहे।