समान पात्रता परीक्षा(सीईटी)(ग्रेजुएशन लेवन) सीधी भर्ती परीक्षा, 2022

जोधपुर में 103 परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा(सीईटी)(ग्रेजुएशन लेवन) सीधी भर्ती परीक्षा, 2022 जोधपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को तृतीय व चतुर्थ चरण में सम्पन्न हुई। यह परीक्षा जोधपुर जिला मुख्यालय पर चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।

परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला कलक्टर(शहर, प्रथम)  डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि इसके अन्तर्गत रविवार को तृतीय चरण की परीक्षा 100 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं चतुर्थ चरण की परीक्षा 103 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के तृतीय चरण में कुल 30787 अभ्यर्थियों में से 20940 अभ्यर्थी उपस्थित (68.02 प्रतिशत) व 9847 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार चतुर्थ चरण में कुल 31632 अभ्यर्थियों में से 23591 अभ्यर्थी उपस्थित (74.58 प्रतिशत) व 8041 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 19 सतर्कता दलों का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया। पेपर वितरण हेतु 19 उप समन्वयक नियुक्त किये गए।