राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा एक अक्टूबर को होगी आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन एक अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय, उपखंड मुख्यालय सोजत, उपखंड मारवाड़ जंक्शन के जाड़न, उपखंड मुख्यालय रोहट व बाली में आयोजित होगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि परीक्षा व्यवस्था की देखरेख, आयोग के नियंत्रण कक्ष के साथ साथ जिले के नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क बनाये रखने के लिए एवं सुव्यवस्थित शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सतर्कता दलों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि दल संख्या एक में जिला रसद अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस एससीएसटी से, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आवंटित परीक्षा केन्द्रों की जांच करेंगी। इसी प्रकार दल संख्या 2 में उपखंड अधिकारी पाली, उप अधीक्षक पुलिस साईबर सेल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, दल संख्या 3 में तहसीलदार देसूरी, उपाधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएडब्ल्यू, सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाली, दल संख्या 4 में उपखंड अधिकारी रानी, उपाधीक्षक वृत पाली, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, दल संख्या 5 में तहसीलदार पाली, निरीक्षक पुलिस थाना साईबर सेल पाली, अतिरिक्त जिला परिषद समन्वयक समग्र शिक्षा, उपखंड क्षेत्र बाली के फालना में दल संख्या 6 में उपखंड अधिकारी बाली, उप अधीक्षक पुलिस वृत बाली, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाली, उपखंड सोजत दल संख्या 7 में तहसीलदार सोजत, उपाधीक्षक पुलिस वृत सोजत, मुख्य ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी सोजत तथा उपखंड रोहट के दल संख्या 8 में उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन, उपाधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोेहट को आवंटित परीक्षा केन्द्रों की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।