भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण कार्य को कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता से समय पर करें पूर्ण – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत भरतपुर शहर की जलभराव की समस्या से मुक्ति के लिए भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
जिला कलक्टर रंजन ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम के तहत सीएफसीडी हीरादास पर जीएफ इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिकता से कार्ययोजना तैयार कर निर्माण को गति दें।

उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वे भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए तकनीकी टीम का गठन कर गुणवत्ता एवं समय सीमा में कार्य करायें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय रखते हुए निर्माण कार्याें की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने एनएचआई के तकनीकी प्रबंधक को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्र में आने वाले सिस्टम को प्रभावी रूप प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करें एवं स्वीकृति तत्काल जारी करायें इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित कम्पनी को स्वीकृति के लिए आॅनलाईन आवेदन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भरतपुर ड्रेनेज सिस्टम के सर्वे के तहत निर्धारित लेवल के अनुरूप कार्य करें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता रविन्द्र सिंह, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता बनय सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।