वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को सार्थक करती 18वीं राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी का समापन : सहकार और संपर्क बनाए रखने के संदेश के साथ विदा हुए स्काउट-गाइड

नेशनल चीफ कमिश्नर अवार्ड एंड फ्लैग राजस्थान के नाम : राष्ट्रीय जम्बूरी की ओवरऑल चैंपियनशिप राजस्थान के नाम

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का समापन हुआ। मंगलवार को सर्व धर्म प्रार्थना के साथ देश के कोने कोने और विदेश से आये स्काउट-गाइड जम्बूरी में सीखे सेवा और समर्पण के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के संदेश तथा एक दूसरे से संपर्क में रहते हुए राजस्थान जम्बूरी की स्मृतियों को सदैव जीवंत रखने के वादे के साथ विदा हुए। इससे पूर्व हुए समारोह में स्काउट अवार्ड्स की घोषणा हुई, जिसमें राजस्थान सिरमौर रहा।

पाली जिले के निम्बली रोहट में 4 जनवरी से शुरू हुई 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का औपचरिक समापन जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग और कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। गांधीवादी विचारक श्री धर्मराज कटेवा, श्री सवाईसिंह, भारत स्काउट गाइड के निदेशक श्री राजकुमार कौशिक, राज्य स्काउट संघ सचिव श्री पी.सी. जैन, डॉ सायरस वाडिया भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे।
प्रारम्भ में स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जम्बूरी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।

राजस्थान रहा अव्वल
कार्यक्रम में जम्बूरी अवार्ड्स की घोषणा करते हुए अधिकारियों ने पुरस्कृत किया। इसमें राजस्थान को सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार मिला। साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर स्काउटिंग  और सर्वश्रेष्ठ गाइड के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर गाइड दोनों ही श्रेणियों में अवार्ड राजस्थान ने अपने नाम किये। अतिथियों ने स्टेट चीफ कमिश्नर श्री आर्य सहित स्काउट गाइड अधिकारियों को अवार्ड प्रदान किए।
दूसरे सत्र में स्काउट-गाइड अधिकारियों को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस दौरान गांधीवादी विचारक श्री कुमार प्रशान्त बतौर अथिति शामिल हुए।

देश-दुनिया मे बढ़ा राजस्थान का गौरव
समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जूली ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रयासों से यह आयोजन आशा से भी अधिक भव्य और ऐतिहासिक रहा है। जिस मंशा के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस आयोजन की नींव रखी थी वह आज साकार हुई है। इस आयोजन से देश दुनिया में राजस्थान का गौरव बढ़ा है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्काउट-गाइड का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों ने जम्बूरी के स्टेट कॉर्डिनेटर श्री टीकमचंद बोहरा और उनकी टीम के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।