युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस की ली शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। नेहरू युवा केंद्र श्रीगंगानगर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को मतदान हेतु जागरूक, शपथ दिलाकर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में वक्ता के रूप में श्री विक्रम ज्याणी (नशा मुक्ति युवा जागृति जिला कोर्डिनेटर) रहे, जिनके द्वारा युवाओं को वर्तमान समय में नशे के बढ़ते हुए दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं को जागरूक किया एवं नशे से होने वाले अपराधों के बारे में चर्चा करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार ने कन्या भ्रूण हत्या के बारे में चर्चा करते हुए उसे रोकने हेतु आमजन को जागरूक करने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होने महिलाओ से जुडी योजनाओ के बारे में बताते हुए समाज में महिलाओ की भागीदारी के बारे में चर्चा की गयी। कार्यक्रम के समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र विश्नोई ने युवाओं को खेलो से जुड़ने, उनमे रोजगार के अवसर आदि के बारे में युवाओं को जागरूक किया। इसके पश्चात श्री भीमराज ने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर समाजसेवा हेतु युवाओं के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में चर्चा की गयी।
कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी एवं कार्यक्रम में आये हुए प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिता से विजेताओं को एवं नेहरू युवा केन्द्र, श्रीगंगानगर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडलो को खेल सामग्री का वितरण किया गया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक वर्षा सुईवाल, पवन शर्मा एवं विनोद जोरड़, पूजा, विकास, मनोहर, सुशील, कन्हैयालाल, कैलाश, निशांत का भी सहयोग रहा।