विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली जिले की रोहट पंचायत समिति के साजी गांव में 4 दिन पूर्व एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत होने तथा 8 साल की बालिका के अनाथ होने के मामले में रविवार को जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने साजी गांव पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। अनाथ बालिका आरुषि के पालन पोषण के लिए पालनहार योजना में प्रतिमाह 2500 रुपए का स्वीकृति पत्र दादी कमला को सौंपा। साथ ही उन्होंने बच्ची के अध्ययन सहित जिम्मेदारियों के लिए भी सरकार की ओर से हर संभव सहयोग की बात कही।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री कानाराम, समाजसेवी महावीरसिंह सुकरलाई, प्रधान सुनीता कुंवर आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि साजी निवासी भलाराम मेघवाल के 3 वर्षीय बीमार पुत्र की मृत्यु होने पर सदमे में भलाराम और उसकी पत्नी ने 5 साली की बेटी और मृत पुत्र के शव के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। अब परिवार में 8 साल की बेटी आरुषि ही जीवित बची है।
जम्बूरी स्थल का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री जूली ने निम्बली ब्राह्ननान पहुंच कर 18वी राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। मंत्री श्री जूली ने वहां स्काउट-गाइड के लिए आवास, भोजन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं मंच, स्टेडियम, साहसिक गतिविधियों के लिए तैयार फील्ड आदि का भी अवलोकन किया। संयुक्त निदेशक भारत स्काउट अमरसिंह छेत्री ने बताया कि देश मे अब तक हुई सभी जम्बुरियो की तुलना में यहां बेहतर सुविधाएं स्वयंसेवको को मिलेंगी। इस दौरान एडीएम श्री चंद्रभानसिंह भाटी, समाजसेवी महावीरसिंह सुकरलाई, प्रधान सुनीता कुंवर, उपनिदेशक गर्ल प्रोग्राम सुमित्रा श्रीवास्तव, राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, विनोददत्त जोशी, बाबूसिंह राजपुरोहित, स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर बन्नालाल आदि उपस्थित रहे।