संविधान हमारे लिए सर्वोपरी है: सुशीला ओझा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हमारा संविधान हमारे लिए सर्वोपरी है। हमारा संविधान देश में हर पद, प्रतिष्ठा, व्यक्ति, समाज से श्रेष्ठ है। इसलिए देश के जिम्मेदार नागरीक बनने के लिए संविधान की पालना करना हमारा पहला कर्तव्य है। ’’ ये उद्बोधन शिक्षाविद सुशीला ओझा, मानद सचिव, बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति ने आज जन शिक्षण संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आज संविधान दिवस 26 नवंबर, 2022 के उपलक्ष में स्थानीय प्रौढ़ शिक्षा भवन सभागार में आयोजित ‘भारत-लोकतंत्र की जननी’ कार्यक्रम में व्यक्त किए।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिमा तिवारी, पैरालिटाल वोलेंटियर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर ने प्राधिकरण के माध्यम से जरूरतमंद एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए निःशुल्क विधिक सेवा देने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों की पालना शुरू कर देंगे तब हमारे अधिकारो की रक्षा स्वतः ही हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होेंने बालविवाह निषेध, शिक्षा का अधिकार आदि कानूनों की जानकारी भी दी।


अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत संस्थान के वाईस चेयरमैन एडवोकेट गिरिराज मोहता ने कहा कि जागरूक नागरीक ही जागरूक राष्ट्र का निर्माण करते हैं। इसलिए हमें स्वानुशासन और समर्पण के साथ अपने संविधान के अनुसार अपना जीवन यापन करना चाहिए।
संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने कहा कि हम जाति, वर्ग, धर्म, क्षेत्र आदि के आधार अलग-अलग हैं लेकिन संविधान हमें एक बनाता है। हमारी एकता का आधार  संविधान है। इसके साथ ही उन्‍होंने संवि‍धान प्रस्‍तावना  की सामूहि‍क शपथ भी दि‍लाई । संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गायत्री एवं संविधान समूह, द्वितीय स्थान पर स्टार समूह, पूजा समूह, बंधुता समूह, और तृतीय स्थान पर एकता समूह, आरके सीएल समूह, वैभव समूह, जयहिंद समूह विजेता रहे। रंगोली में विजेता रहे संभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानीत किया गया। संस्थान के लेखाकार लक्ष्मी नारायण चूरा एवं संस्थान की संदर्भ व्यक्तियों द्वारा आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आयोजिन के व्यवस्थापन में संस्थान परिवार के विष्णुदत्त मारू और श्रीमोहन आचार्य की सक्रिय सहभागिता रही।
अंत में सहायक कार्यक्रम अधिकारी तलत रियाज ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन में मिली जानकारियो को हमें अपने व्यवहार में उतरना चाहिए।