अधिकाधिक प्रवेश के लिए किया गया संपर्क

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग की तर्ज पर संचालित जिले के अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में अधिकाधिक प्रवेश के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को मिर्धा कॉलेज, माडीबाई कॉलेज, सूफिया कॉलेज नागौर व आस-पास के गांव-मौहल्लों में बालिकाओं व उनके अभिभावकों से संपर्क किया गया। माडीबाई कॉलेज प्रांगण में समस्त छात्राओं की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने विभाग द्वारा प्रदान की जा रही छात्रवृति, अनुप्रति कोचिंग योजना, अंबेडकर डीबीटी योजना व छात्रावास में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं यथा खाना, रहना, बर्तन, बिस्तर, पोषाक, जूते, मौजे आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास बालवा रोड में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 250 लाख की लागत से बनकर तैयार हो गया है और इसकी क्षमता 50 छात्राओं की है। छात्रावास प्रवेश फार्म एप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर हैं। इस छात्रावास में कक्षा 9 या 9 से उच्च कक्षा में अध्ययनरत सरकारी व गैर सरकारी छात्राएं प्रवेश ले सकती है। छात्रावास प्रवेश फार्म विभागीय वेबसाईट से Minority. Rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है या स्थानीय कार्यालय कमरा नं. 54, 55 कलेक्ट्रेट परिसर से प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज यथा गतवर्ष परीक्षा परिणाम, वर्तमान अध्ययनरत प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न कर स्थानीय कार्यालय या dmwonagaur@gmail.com पर भेज सकते है। इसमें अल्पसंख्यक समाज (जैन, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, सिख) की छात्राएं बिल्कुल निःशुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
मिर्धा कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. सारंग, माडीबाई प्रधानाचार्य माया जाखड़ व सूफिया कॉलेज प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद ने अधिक से अधिक छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश करवाने के लिए आश्वस्त किया। टीम में उस्मान खान कायमखानी कार्यक्रम अधिकारी, कविता विश्नोई वरिष्ठ सहायक व सुमन छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे।