विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले निःशुल्क जांच योजना यानी एमएनजेवाई स्कीम के सफल क्रियान्वयन में निरन्तर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जिसके चलते प्रदेश में जिले की रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का 148 संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। मार्च माह में 379029 टेंटेटिव ओपीडी के मुकाबले 223330 ने योजना का लाभ उठाया। जिसके साथ ही जिला प्रदेश की रैंकिंग में 58 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जनवरी और फरवरी माह की रैंकिंग में जिला पांचवे स्थान पर था। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी के मार्गदर्शन और सुपरविजन में जिले ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस सफलता के लिए योजना के नॉडल अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर, तकनीकी सहायक चंद्रमोहन अग्रवाल, सभी संस्था प्रभारियों सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में इसे मेंटेन किया जायेगा।