विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री ने कहा कि देश व समाज को दिशा में देने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों की कामयाबी का श्रेय शिक्षकों को ही जाता है। श्री चांदना शुक्रवार को बूंदी के हायर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।
श्री चांदना ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। जीवन की शिक्षा, शिक्षक से ही मिलती है। शिक्षक समाज का स्वरूप तय करता है तथा वह राष्ट्र निर्माण की धुरी भी है। शिक्षक का किरदार बच्चों के जीवन में उसके बडे़ बुजुर्गों और माता पिता के समक्ष होता है। भारत में सनातन संस्कृति है और यह सबसे पुरानी संस्कृति है। यही वह संस्कृति है जो सबको बराबर बनाती है।
राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ओपीएस लागू कर युवा वर्ग का भविष्य सुरक्षित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर प्रदेश के हर व्यक्ति को निःशुल्क इलाज व्यवस्था दी है। देशभर में राजस्थान का हेल्थ मॉडल से सबसे बेहरीन है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने हिंडोली के शिक्षक डॉ. रणजीत खीची की पुस्तक का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में बूंदी जिला प्रमुख श्रीमती चन्द्रावती कंवर ने कहा कि समाज में गुरू की महिमा सम्मानीय है। शिक्षक समाज व राष्ट्र का निर्माता है। पूर्व विधायक सीएल प्रेमी ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में पीपल्दा विधायक श्री रामनारायण मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कवंर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उदय लाल मेघवाल मौजूद रहे।