विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में 23 अप्रेल अक्षय तृतीया तथा 5 मई पीपला पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह होने की सम्भावना रहती है। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। इन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर किसी भी प्रकार के बाल विवाह की सूचना दी जा सकती है।
सहायक निदेषक ने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-250082 पर नियंत्रण कक्ष संचालित है। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-251127, उपखण्ड अधिकारी पोकरण के कार्यालय दूरभाष नम्बर 02994-222225, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02993-275435, उपखण्ड अधिकारी भणियाणा के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 03019-230115, बाल अधिकारिता विभाग जैसलमेर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 02992-294450, मोबाईल नम्बर 9680952057/9772837087/9166332818 पर नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा। इसके साथ ही चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 पर भी सूचना दी जा सकती है।