विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। प्रदेश के चहुंमुखी विकास ,प्रदेशवासियों की खुशहाली, उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 का आगाज किया गया है।
मिशन अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा विकसित राजस्थान – 2030 दस्तावेज तैयार किया जाना है। इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों विशेषज्ञों, हितधारकों ,युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आंकाक्षाओं एवं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाना है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती अंजुला आसदेव ने बताया कि मिशन को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न हितधारकों के साथ आफ लाईन मोड पर परामर्श शिविर शनिवार ,08 सितम्बर को होटल कृष्णा ऑर्बिट में सांय 4 से 6 बजे तक जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधु के नेतृत्व में परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, खान एवं भू विज्ञान विभाग, वाणिज्य कर विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उक्त परामर्श शिविर में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि स्वयंसेवी संस्थाएं ,व्यापारिक संगठन, प्रख्यात उद्यमी, चार्टड एकाउटेंट ,कर सलाहकार ,व्यापार यूनियन, खान मालिक एवं खनिज आधारित उद्योगों के प्रतिनिधि एवं परिवहन यूनियन के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जाएगा।
उक्त शिविर में सभी संबंधित हितधारकों के साथ राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में गहन परामर्श कर उनके सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे तथा प्राप्त सुझावों का संकलन कर दस्तावेज तैयार किया जाएंगे जो कि प्रदेश की प्रगति को दस गुणा करने में अपनी भूमिका निभाएगा।