विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या निरंतर बढती जा रही है जो कि बेहद चिंता का विषय है। आम नागरिक जब तक स्वयं जागरूक नहीं होगा तथा अन्य नागरिकों को जागरूक नहीं करेगा तब तक यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को एसपी मेडिकल काॅलेज की वीआरडीएल लैब से अभी तक कुल तीन चरणों में रिपोर्ट प्राप्त हुए है जिसमें पहली रिपोर्ट के तहत 83 दुसरी रिपोर्ट में 58 और अभी कुछ देर पहले प्राप्त रिपोर्ट में 21 मरीज कोरोना पाॅजिटिव आए हैं।
अभी तक कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 162 तक पहूंच गयी है। डाॅ. बीएल मीना लगातार बीकानेर के आम व खास नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति बचाव हेतु जागरूक कर रहें है। मीना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पाॅजिटिव मरीजों के बेहतर उपचार हेतु राउण्ड द क्लाॅक पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रही है।