बस्ता मुक्त दिवस के तहत हुई रचनात्मक प्रतियोगिता : बालिकाओं ने अपनी कल्पना से पोषक तत्वों व सलाद को सजाया

प्रथम विजेताओं को दी गई भारत को जानो पुस्तकें

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारानी में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में बालक व बालिकाओं ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया तथा अपनी कल्पना के द्वारा प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को व्यक्त किया ।
इस अवसर पर पोषक तत्वों को जाने कार्यक्रम के तहत पोषक तत्व व सलाद साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसी के साथ ही पोषक तत्वों के लाभ से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान में आवर्त सारणी से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता तथा भारत को जानो के तहत भारत का मानचित्र बनाओ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। रचनात्मक प्रतियोगिताएं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नागौर के सौजन्य से आयोजित की गई। शाला के वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने बताया कि पोषक तत्व व सलाद सजावट प्रतियोगिता में कक्षा नौ की बालिकाओं के समूह विकीना, मुकेश कंवर, सरिता व मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर वसुंधरा सारण, सलोनी, कविता व कौशल्या जांगू रही वहीं द्वितीय स्थान पर मनीषा जांगू, शारदा बिस्सु, गुड्डी व वसुंधरा रही जबकि विज्ञान से संबंधित आवर्त सारणी में विवेक उपाध्याय व भगवान सिंह के ग्रुप ने पहला तथा उर्मिला व पूजा जांगू ने द्वितीय स्थान अर्जित किया वहीं मंजू व मनीषा सारण तृतीय विजेता बनी। भारत का मानचित्र पोस्टर प्रतियोगिता में श्याम लाल गोदारा व भानु प्रकाश जांगू प्रथम विजेता, हरेंद्र भारती कमल गोदारा द्वितीय विजेता तथा पंकज व सुभाष बिस्सु तृतीय विजेता बने वहीं पोषक तत्व पोस्टर प्रतियोगिता में कमलेश, विकास प्रथम स्थान के विजेता बने जबकि प्रियंका जान्दू,आरती घोसलिया द्वितीय व उर्मिला तथा श्यामा तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम विजेताओं को भारत विकास परिषद द्वारा प्रकाशित भारत को जानो सामान्य ज्ञान की पुस्तिका प्रदान की गई ।
शाला प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा के मार्गदर्शन में हुई इस प्रतियोगिता में व्याख्याता मोहम्मद यूसुफ पठान, अनीता सींवर, मानाराम गोरा, कमल राम जांगू, महेंद्र मुंडेल, प्रतिभा चौधरी, कमला गुर्जर व मन सुखाराम बिश्नोई ने निर्णायक दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन मानमल सारस्वत ने किया।
शाला प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा ने विद्यार्थियों से बस्ता मुक्त दिवस पर पर विभिन्न शैक्षिक व रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहयोग सक्रिय सहभागिता व्यक्त करने का आह्वान किया।