अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की प्रगति की समीक्षा, कहा – प्रभावी मोनिटरिंग करें और गंभीरता से करें कार्य सम्पादन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर जिले में 9 सितम्बर से जारी फसल कटाई प्रयोगों का कार्य आगामी 18 सितम्बर तक जारी रहेगा। इस अवधि में इस कार्य के बेहतर संपादन के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से जुटा हुआ है और सभी स्तरों पर प्रभावी मोनिटरिंग रोजाना की जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज ने मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2023 के फसल कटाई प्रयोगों के संबंध में जिले में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की और प्रभावी ढंग से इससे संबंधित कार्यों का संपादन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस सप्ताह इससे संबंधित गतिविधियों में तेजी लाएं ताकि निर्धारित समय पर कार्यों को पूर्ण तरीके से संपादित किया जा सके।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. पंकज ने जिले में संचालित गतिविधियों का विभिन्न अधिकारियों से फीडबेक लिया और कहा कि सभी स्तरों पर इसकी निरन्तर मोनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी तहसील के स्तर पर बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं सम्बन्धितों से बैठक करते हुए कृषि विभाग के प्राथमिक कार्मिकों को अविलम्ब राजस्व रिकार्ड उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित कराएं।
वांछित जानकारी मुहैया कराएं
उन्होंने निर्देश दिये कि फसल कटाई प्रयोग के लिए गांवों के कुल अन्तिम खसरा संख्या जो प्राथमिक कार्यकर्ताओं को रेण्डम नम्बर में भाग देने के लिए चाहिएं, वे तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि कृषि विभाग के प्राथमिक कार्मिकों द्वारा खरीफ 2023 के लिये किये जाने वाले लगभग 50 प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग निर्बाध रूप से सम्पादित किए जा सकें।
उन्होंने बताया कि पटवारी अब हड़ताल से लौट आए हैं ऐसे में इन गतिविधियों को और अधिक तेजी से संपादित किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने जानकारी दी कि योजना के प्रावधानों में फसल कटाई प्रयोग भारत सरकार द्वारा विकसित सीसीई एग्री एप के माध्यम से करवाया जाना अनिवार्य है। फसल कटाई को प्राथमिकता से करवाया जाने के लिए सभी फील्ड अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।