वर्षा के कारण खरीफ की फसलों को हुआ नुकसान

डॉ. गर्ग ने विशेष गिरदावरी कराने के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा से खरीफ की फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश जिला कलक्टर को दिये हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया एवं आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को भी अलग-अलग पत्र लिखकर अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसलों के हुये नुकसान की किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की भी मांग की है।
डॉ. गर्ग ने जिला कलक्टर आलोक रंजन को निर्देश दिये कि वर्षा के कारण खरीफ की खेतों में खडी अथवा कटी हुई फसलों को हुए नुकसान के लिए तत्काल विशेष गिरदावरी शुरु करायें ताकि फसल खराबे वाले किसानों को नियमानुसार मुआवजा मिल सके।