राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने लिया बुधवार से सामान्य ओपीडी, सामान्य ऑपरेशन एवं शैक्षणिक कार्य के बहिष्कार का निर्णय

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्च एसोसिएशन जिला शाखा बीकानेर की मंगलवार को एक बैठक आयोजित हूई। आरएमसीटीए अध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न चिकित्सक संगठनो द्वारा किए जा रहे संघर्ष मे सहयोग के अनुरोध पर विचार विमर्श करके कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेकर इस संबंद्ध में एक ज्ञापन प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी को दिया गया है। संगठन के जनरल सेक्रेट्री डॉ. विवेक सामौर ने बताया कि दिनांक 29 मार्च बुधवार से सामान्य बहिरंग, सामान्य ऑपरेशन एवं शैक्षणिक कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा साथ ही मरीजो के हितां का ध्यान रखते हुए आपातकालीन, आईसीयू एवं वार्ड में भर्ती मरीजो को सेवाएँ जारी रखी जाएगी। स्वयं के आवास अथवा जाँच केन्द्र पर भी निजी परामर्श बंद रखा जाएगा।
संघ के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. संजय कोचर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सक शिक्षको की कई वर्षों से लंबित मांगों को लगातार निवेदन करने पर भी सक्षम स्तर पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है अतः राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन राज्य सरकार से मांग करता है कि चिकित्सक शिक्षको की लंबित मांगो को भी शीघ्र पूरा करें।