विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। गुजरात आमचुनाव 2022 हेतु मतदान दिवस 1 दिसम्बर एवं 5 दिसम्बर का जिले में कार्यरत कार्मिकों का सवैतनिक अवकाश रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने आदेश जारी कर गुजरात राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाता जो जिले के विभिन्न विभागों एवं औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत हैं, का मतदान दिवस 1 दिसम्बर एवं 5 दिसम्बर को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इसी प्रकार चूरू जिले के सरदार शहर में 5 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भी विभिन्न विभागों एवं औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों का भी सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सरदारशहर के पंजीकृत मतदाता हैं, को मताधिकार के उपयोग करने हेतु 5 दिसम्बर का सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।