नई दिल्ली: बीजेपी ने कोर ग्रुप बैठक में बनाई चुनाव समिति गठन, वीरेंद्र सचदेवा समेत इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। वर्ष 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय में संसद भवन में दिल्ली बीजेपी की कोर ग्रुप बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई और एक 21-सदस्यीय चुनाव समिति के गठन का फैसला लिया गया।

बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, और राष्ट्रीय राजधानी के अन्य सांसद मौजूद थे। इस समिति में दिल्ली के सभी सात सांसदों, तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, और कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री अरविंद सिंह लवली को भी शामिल किया गया है। समिति का मुख्य कार्य मजबूत प्रत्याशियों की पहचान करना और उनकी सिफारिश करना होगा। बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इससे एक दिन पहले पार्टी महासचिवों के साथ दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी।

बीजेपी ने 21-सदस्यीय चुनाव समिति का किया गठन:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत बीजेपी ने 21-सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया है। इस समिति में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सांसद मनोज तिवारी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सेहरावत, रामवीर सिंह विधूड़ी, प्रवीण खंडेलवाल, बांसुरी स्वराज, और पूर्व विधायक अरविंद सिंह लवली शामिल हैं। इसके अलावा, बीजेपी राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, संगठन मंत्री पवन राणा, दिल्ली भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल, पूर्व महापौर राज इकबाल सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा, दिल्ली बीजेपी प्रभारी और सांसद बैजयंत पांडा तथा मध्य प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अतुल गर्ग को भी समिति में जगह दी गई है। समिति का उद्देश्य विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत दावेदारों की पहचान करना और उनकी सिफारिश करना है।

आप और कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची :

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर दी है। पार्टी ने 20 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है और नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2015 में 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद, पार्टी ने 2020 में 62 सीटें जीतीं।बीजेपी ने 2020 में अपनी सीटें तीन से बढ़ाकर आठ तक पहुंचाई थीं, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही। बता दें कि बीजेपी की चुनाव समिति जल्द ही प्रत्याशियों की सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। पार्टी ने इस बार ग्राउंड स्तर पर मजबूत तैयारी करने और अपने संगठन को मजबूत बनाने का फैसला किया है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ आप के खिलाफ आक्रामक प्रचार अभियान चलाया जाएगा।