वोट की ताकत से लोकतंत्र मजबूत होता है, मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। विधानसभा चुनाव 2023 में अधिक से अधिक मतदान हो इस लिये जोधपुर शहर स्वीप टीम के द्वारा अनेक प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। योमित जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगत की कोठी प्रधानाचार्य सुनीता सोलंकी ने बताया कि गुरुवार को स्वीप टीम सदस्यों केसर सिंह राजपुरोहित, कार्तिकेय खत्री एवं दौलत सिंह जोधा द्वारा विद्यालय में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें 120 विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों ने भाग लिया। रैली पूर्व सभी को मतदान से संबंधित शपथ दौलत सिंह जोधा द्वारा दिलवाई गयी। कार्तिकेय खत्री ने विद्यार्थियों को वोट व मतदान के महत्व के बारे में बताया। केसर सिंह राजपुरोहित ने वोटर हेल्पलाइन एप्प के उपयोग की पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की व विद्यार्थियों से यह भी अपील की कि जो जानकारी वे प्राप्त कर रहे हैं उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें। वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए। गतिविधियों के सफल आयोजन में भीमकरण बारहट, मुकेश सोलंकी, खुशाल, टी आई पी टीम सदस्यों आदि का सक्रिय सहयोग रहा।