विधायक श्री गौड़ ने किया सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास – 40 लाख रुपए की आएगी लागत, देवर्थ की ढाणी निवासियों को जल्द मिलेंगे पट्टे

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने सोमवार को दो स्थानों पर सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इन सड़कों के निर्माण कार्यों पर 40 लाख रुपए की लागत आएगी, जिससे आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पर क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक श्री गौड़ का अभिनंदन और स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि गंगानगर विधानसभा के विकास के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किए हैं। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, परिवहन, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में जितने विकास कार्य उन्होंने करवाए, उतने पहले नहीं हुए। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेशवासियों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजना पूरे देश में कहीं भी नहीं है।
उन्होंने बताया कि 4 ई नहर पुल से 3 ई नहर पुल के साथ-साथ एवं एसएसबी रोड़ से 4 ई छोटी तक सड़क का लोकार्पण किया गया है। इसके निर्माण पर 30 लाख की लागत आई है। इसके साथ ही देवरथ की ढाणी में 300 मीटर लंबी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया है। इसके निर्माण पर 10 लाख की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों का निर्माण होने के पश्चात आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पर क्षेत्रवासियों द्वारा श्री गौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में श्री गौड़ को विकासदूत बताते हुए उनका कोटि-कोटि आभार जताया।
मौके पर देवर्थ की ढाणी निवासियों के पट्टे बनाने की कार्रवाई शुरू करते हुए चालान वितरित किये गए। अधिकारियों ने बताया कि चालान जमा होते ही पट्टे बना कर वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव श्री मुकेश बारेठ, मंगत सेतियाश् इंद्रजीत खींचा, पारस सारस्वत, कैलाश विश्नोई, मोहन शर्मा, पवन देवर्थ, रवि सिंगल, योगेंद्र, तेजप्रताप यादव, राजेंद्र गुप्ता, घनश्याम शर्मा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं.बच्चे भी मौजूद रहे।