आपसी सहयोग के बिना विकास संभव नहीं- ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी

ग्राम पंचायत गाढ़वाला में किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को गाढ़वाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विकास कायों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे। ऊर्जा मंत्री गाढ़वाला फांटा से स्वयं ट्रैक्टर चलाकर ट्रेैक्टर व गाड़ियों के काफिले के साथ गाढवाला पहुंचे। रास्ते में ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य करवाने पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
कोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाढ़वाला के राजकीय उच्च माध्यमिक में आयोजित समारोह में उन्होंने श्रीकोलायत विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में ग्राम पंचायत गाढ़वाला में अब तक विभिन्न माध्यमों से 05 करोड़ 54 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।
ऊर्जा मंत्री ने ग्राम गाढवाला में नवीन 33/11 केवी जीएसएस गाढ़वाला – तृतीय का शिलान्यास किया तथा 46 करोड़ की लागत से 29 गांवों के लिए स्वीकृत पेयजल स्कीम हेतु जल संवर्धन पेयजल योजना का भी भूमि पूजन किया। इस स्कीम से ग्राम गाढ़वाला, किलचू देवड़ान, किलचू सहलोतान, केसरदेसर गंगापुरान, केसरदेसर जाटान,केसरदेसर बोहरान, सुरधना पड़िहारान,सुरधना चौहनान में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी तथा बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने इस अवसर पर गांव के 28 युवाओं का सरकारी सेवा में चयन होने पर उनका स्वागत किया और कहा कि शिक्षा का विस्तार होने से गांव के युवाओं का सरकारी सेवा में चयन हो रहा है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि गाढ़वाला में आज तीन 12 वीं तक की स्कूलें है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय को 12 वीं में क्रमोन्नत कर दिया है। इस गांव की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने ग्रामीणों की गाढ़वाला में स्टेडियम की मांग पर कहा कि गांव में 4 बीघा अराजीराज भूमि उपलब्ध होने पर इसकी स्वीकृति दिलाई जायेगी। उन्होने कहा कि भूमि के अभाव में गांव के लोग भूमि का दान करें। स्डेडियम निर्माण पर जो भी राशि खर्च होगी, वह विधायक निधि कोष अथवा अन्य मद से उपलब्ध करा दी जायेगी।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने गांव की दो उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब स्थापित करने की घोषणा की और ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करवाने की गारण्टी दी। इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने वाले गांव के भामाशाहों का भी स्वागत किया और कहा कि आपसी सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है। हमें अपनी क्षमता के अनुसार से गांव के विकास में भागीदार बनाना चाहिए।इन विकास कार्याें का शिलान्यास व लोकार्पण-इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान का, विधायक निधि कोष से 15 लाख रूपये से क्रय की गई खेल सामग्री, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में विधायक कोष से 5 लाख रूपये का फर्नीचर और प्याऊ निर्माण कार्य, गाढ़वाला ग्रामीण हाट बाजार, सार्वजनिक शमशान भूमि के विकास कार्य, मेघवाल एवं नायक समाज की शमशान भूमि का विकास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि कोष से 10 लाख रुपये की लागत से विद्यालय की चारदिवारी को ऊंचा उठाने और गेट के निर्माण कार्य का, जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम जोडबीड़-कोटड़ी के 30 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाढ़वाला के भवन का शिलान्यास किया।
इनकी रही उपस्थिति- इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी पवन सुथार, पूर्व उप प्रधान भंवर लाल, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष राम निवास गोदारा, मोहन लाल सारण, पंचायत समिति सदस्य जगदीश कस्वां, जगदीश सारण, पूर्व सरपंच लालमदेसर सहीराम, नेमीचंद, किशनराम राईका, राम गोपाल पलाना, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता शलैन्द्र मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रवण गोदारा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।