विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शास्त्री नगर स्थित वीर हनुमान वाटिका में 6 अप्रेल गुरुवार शाम को शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा, अर्चना, आरती, भक्ति संगीत संध्या, सचेतन झांकियों व नृृत्यों के साथ मनाई जाएगी। मंदिर में हनुमान जयंती पर रंग बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजावट की जाएगी।
श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि सौम्य, चमत्कारिक सवा छह फीट की हनुमानजी की प्रतिमा के अभिषेक कर श्रृृंगार किया जाएगा। शाम सात बजे होने वाले कार्यक्रम में जोधपुर की महेन्द्र सिंह पार्टी के एक दर्जन कलाकार भक्ति गीतों के साथ रामचरित मानस के प्रसंगानुसार सचेतन झांकियां प्रदर्शित करेंगी तथा नृृत्यों की प्रस्तुति देंगी। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पांच सवा मणी का प्रसाद राम भक्त हनुमान को चढ़ाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। मंदिर मंे हनुमान जयंती की तैयारियां परवान पर है, रंग रोगन, स्वच्छता व प्रतिमा के सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है।