देवरानी-जेठानी को मिली राहत की गारंटी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भयंकर महंगाई से परेशान आमजन को महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से बड़ी राहत मिल रही है। ये कैम्प घर-परिवार के बढ़ते खर्चाें को कम करने में सहायक सिद्ध होंगे। यह बात बीकानेर निवासी 62 वर्षीया जेठानी मैना देवी व 51 वर्षीया देवरानी शारदा देवी ने कही।
राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर, मुरलीधर व्यास नगर में संचालित महंगाई राहत कैम्प में आई मैना देवी व शारदा देवी को एक साथ 6-6 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली। मैना देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें हर महीने बढ़ी हुई पेंशन, निःशुल्क फूड पैकेट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, बीमा मिलने की गारंटी मिल गई है। इन योजनाओं से महंगाई का मुकाबला करने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया।