जवाबदेही के सम्बन्ध में आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक की अध्यक्षता में जवाबदेही निर्धारित करने के सम्बन्ध में विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से प्रतिकर कानून के तहत लाभान्वितों एवं लम्बित प्रकरणों की सूची, नरेगा योजना के तहत श्रमिकों द्वारा कार्य करने के पश्चात भुगतान में आ रही समस्याओं के समाधान, पालनहार योजना, सामाजिक पेंशन योजना के तहत भुगतान में आ रही समस्या, सिलिकोसिस पीड़ितों को सहायता एवं अनुदान की सूचना देने एवं श्रम विभाग की योजना के लंबित प्रकरणों के सत्यापन के सम्बन्ध में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित कर सत्यापन की प्रगति एवं विद्यालयों के खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमणों के सम्बन्ध में जबाव चाहे जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा संतोषपूर्ण तरीके से जबाव दिये गये।


बैठक में स्थानीय मुद्दों के सम्बन्ध में उठाये प्रकरण में ओमप्रकाश द्वारा वैर नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी करने की पत्रावली प्रस्तुत करने के बावजूद आज दिनांक तक कोई कार्यवाही तथा शिवदयाल द्वारा पिता की मृत्यु के पश्चात उनके नाम जारी पट्टे का स्थानांतरण प्रार्थी के नाम पर किये जाने के आवेदन पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने की बात कही।