विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर व उपवन संरक्षक, द्वारा होगा आयोजन
बीकानेर, 24 अगस्त।राजस्थान-मिशन 2030 के अन्तर्गत “विजन दस्तावेज-2030 ” तैयार करने हेतु क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर एवं कार्यालय उपवन संरक्षक, वन विभाग, बीकानेर द्वारा हितधारक परामर्श गतिविधियों से सम्बन्धित संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार आसनानी ने बताया कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, बीकानेर स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय सभागार में आयोजित होने वाले इस संवाद कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन से सम्बन्धित हितधारकों, विशेषज्ञों जैसे वीएफपीएमसी/ ईडीसी सदस्यों, स्वयं सेवी संस्थाओं, वन्य जीव विशेषज्ञों, पर्यावरण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न औद्योगिक संगठनों , औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि व फेडरेशन के सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में आम जन से भी भागीदारी करने की अपील की।