विजन दस्तावेज 2030 के संबंध में संवाद कार्यक्रम मंगलवार को

परिवहन विभाग द्वारा हितधारकों के साथ की जाएगी चर्चा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विजन दस्तावेज- 2030 तैयार करने के संबंध में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस दस्तावेज के संबंध में चर्चा हेतु दोपहर 4 बजे लायंस क्लब बीकानेर में संवाद आयोजित होगा। संवाद कार्यक्रम में बीकानेर के बस एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन, व्हीकल डीलर्स एफ ए डी ए संगठन, व्हीकल पीयूसी सेंटर , राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, राजस्थान ऑटोमेटेड वाहन फिटनेस टेस्टिंग स्टेशन एसोशिएशन, रोड सेफ्टी एनजीओ, टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन सहित विभिन्न विभागों के हितधारक शामिल होंगे । कार्यक्रम में सुझाव देने के लिए संबंधित हितधारकों को आमंत्रित किया गया है। शर्मा ने बताया कि राज्य के चौमुखी विकास एवं वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के विकसित राजस्थान के उद्देश्य हेतु विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने के संबंध में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।