डिजिटल बीकानेर अभियान केम्प 25 सितंबर रविवार को : वार्ड 01 का कैम्प सरस्वती विद्यालय में

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन की सामाजिक समरसता विचार के अन्तर्गत सर्व समाज के डिजिटल बीकानेर अभियान का एक दिवसीय कैम्प दिनांक 25 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक सरस्वती स्कूल में बाबु गेदर की दुकान के पास, वार्ड नंबर 01, नई सब्जी मंडी के पीछे पुगल रोड़ बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है।


विप्र फाउंडेशन प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि डिजिटल बीकानेर अभियान में सभी समाज के नागरिकों के वंचित रहे आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र सहित विभिन्न सर्टिफिकेट केम्प लगाकर बनाये जा रहे हैं। केम्प में अधिकाधिक नागरिक लाभ ले सकें इसलिए घर घर जनसंपर्क भी किया जा रहा है। विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें वार्ड एक में आयोज्य शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मीटिंग में प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत, भवानी जाजड़ा, महामंत्री शिवदत्त ओझा, सुभाष पुरोहित, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा, मजदूर प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष, प्रदेश महामंत्री जगदीश शर्मा, सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, अशोक चांवरिया, वार्ड एक प्रभारी राजू माली तथा भागचंद सरवटे सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।